Surprise Me!

CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, साल में 2 बार कराई जाएगी 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं

2025-06-25 114 Dailymotion

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार कराने को मंजूरी दे दी है। जिसका मतलब है कि साल 2026 से सीबीएसई की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगी। साल में पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में कराई जाएगी। फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल में आएंगे, जबकि मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के स्टूडेंट्स को पहली परीक्षा में हिस्सा लेना कंप्लसरी ही होगा और दूसरी बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना स्टूडेंट्स पर डिपेंड करेगा।<br /><br />#CBSE, #CBSE10thBoardExam, #CBSE10thExam, #CBSE10thBoardExamRules, #CBSE10thBoardExamtwiceinYear, #CBSEExam2timeinYear

Buy Now on CodeCanyon